राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में शुरू हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पाबों, मजरामहदेव, एवं व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी से लग-भग 150 छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर डी.एस.नेगी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को भविष्य में रोजगार की संभावनाएं इस तरह के प्रशिक्षण शिविरो में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने से ही स्वरोजगार के नए आयाम प्राप्त होंगे। स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं।
महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं मेंटर गौरव जोशी ने छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं भविष्य में उद्यमिता अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह रौथाण पूर्व दर्जामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने स्टार्टअप राज होटल एवं अपने जीवन की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की उद्यमिता यात्रा एवं अनुभव को विस्तार से छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा किया।भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से उपस्थित गौतम कुमार प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है और हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, इस विषय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विचार साझा किये और उन्हें उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।
डॉ.प्रकाश फोंदणी असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होने वाले स्वरोजगार के साधनों से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र पाबों के नोडल अधिकारी डॉ.गणेश चंद ,मजरा महादेव के नोडल अधिकारी डॉ.सी.बी. नैनवाल के साथ-साथ व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के सम्मानित प्राध्यापक एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।