लोक संस्कृति दिवस पर उत्तराखंड का खान-पान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के सूत्रधार,लोक संस्कृति के संवाहक, उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणी बडोनी की जयंती पर विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। लोक संस्कृति दिवस पर मै उन्हें कोटि कोटि नमन बन्धन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई । इसके साथ-साथ आज लोक संस्कृति दिवस पर “उत्तराखंड का खान–पान एक अभियान” के तहत उन किसानों को जो हमारी पहाड़ के खेत खलियानों को सींच कर संरक्षण एवम संवर्धन कर रहे हैं। जिनकी मेहनत से दिल्ली हो या देहरादून में बैठकर आप लोगों को पहाड़ की दाल चावल भट्ट,मसूर ,तोर,राजमा, गहत, साग सब्जी सरलता से मिल रहा है। उन किसान नायकों को उत्तराखंड का खान पान एक अभियान के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य धीमान,भंडारी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। हमने इन चुनिंदा कृषकों को सम्मानित एक छोटी सी पहल की है। अध्यापक जय प्रकाश कृथ्वाल का कहना है मुझे उम्मीद है लोग प्रेणा लेंगे। “उत्तराखंड का खान–पान एक अभियान” में जुड़ रहे सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक आभार धन्यवाद। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धीमान ,भंडारी ,जसवंत लाल,विपिन नौटियाल,हरी सिंह,जी.एन.सिंह एवं समस्त शिक्षक साथी और गणमान्य लोग अभिभावक उपस्थित रहे।