जीआईसी बसुकेदार का वार्षिकोत्सव उत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संपन्न

प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल।जीआईसी बसुकेदार का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि वार्षिकोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने भरपूर लुप्त उठाया। वार्षिकोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने बढ़-चढकर भागीदारी की। वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र भगवान शंकर की तपस्थली होने के कारण बसुकेदार क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है तथा क्षेत्र में फैली हर समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उभरते हुए नौनिहालों को उचित मंच मिलता है तथा प्रतिभावान छात्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं। ‌ भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है इसलिए इस क्षेत्र में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं! जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी ने कहा कि नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ खेदकूदो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रूचि रखनी चाहिए।

भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी ने कहा कि जीवन में सघर्ष का सामना करने से जीवन पथ पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद भटट् ने की जबकि संचालन भानु भटट्, कुलदीप भण्डारी, राजीव लोचन भण्डारी ने सयुंक्त रूप से किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को क्षेत्र व विद्यालय में फैली अनेक समस्याओं रूबरू कराकर निराकरण की मांग की गयी तथा जी आई सी बसुकेदार सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर प्रधान आशा देवी भण्डारी, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश भटट्, जिला मंत्री आलोक रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भटट्, सरोप नेगी, पीटीए अध्यक्ष ललित गोस्वामी, एस एस सी अध्यक्ष जीत सिंह राणा, चन्द्रा नेगी, देवेन्द्र पडियार, मातवर सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह भण्डारी, मगनान्द डिमरी, रघुवर गौड़, डा0 शिवानी जोशी, कैलाश नौटियाल, प्रेम बल्लभ गौड़, गिरवर रावत,जयवीर परिहार, सन्तोषी गोस्वामी, नवीन्द्र मोहन, उदय प्रकाश भटट्, मनीष पडियार, मोहन सिंह भण्डारी, रीना भण्डारी, रचना पंवार, किशोर भण्डारी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व नौनिहाल मौजूद थे।