प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद के अंतर्गत गुप्तकाशी, ऊखीमठ, गार्तिपाला व तिलवाड़ा बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेतु चयनित किया गया है। इनके संचालन हेतु बेरोजगार अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए विकास भवन में स्थित जिला सहायक निबंधक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) आर. एस. राणा ने अवगत कराया है कि चार बहुउद्देशीय साधन समितियों ( गुप्तकाशी, ऊखीमठ, गार्तिपाला व तिलवाड़ा) को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन हेतु चयनित किया गया है l उन्होंने कहा कि बी. फार्मा अथवा डी. फार्मा की योग्यता रखने वाले युवक व युवतियां संबंधित साधन समितियों में आगामी 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता सेवा, शर्तें व अधिक जानकारी के लिए विकास भवन में स्थित जिला सहायक निबंधक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।