प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग के तहत विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत सिरवाड़ी बांगर निवासी अजीत सिंह रौथाण का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। अजीत सिंह के पिता दर्शन सिंह रौथाण पेशे से शिक्षक तथा माता शशि रौथाण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं। इनके भारतीय वायुसेना में अफसर पद पर प्रशिक्षण के लिए चयन होने पर पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है। अजीत अगले वर्ष 1 जनवरी से भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। अजीत रौथाण की पढ़ाई गांव में व ऋषिकेश से हुई। अजीत बचपन से ही होनहार व परिश्रमी रहा है। इन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में काफी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त किए हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर में थलसेना शिविर में स्वर्ण पदक विजेता है। विदित है कि अजीत का इससे पूर्व आईटीबीपी में उप निरीक्षक के पद पर चयन हुआ था। अजीत के शिक्षक पिता दर्शन सिंह रौथाण बताते हैं कि बचपन से ही अजीत का सपना सेना में एक अधिकारी बनने का था,जो आज उसकी कड़ी मेहनत व लग्न के कारण पूरा हुआ। अजीत की हर प्रतियोगिता की तैयारी में इनकी माता का काफी योगदान रहा है। वह अपनी हर कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा अपनी कुलदेवी माता सहजा देवी को देते हैं। अजीत का सेना में अफसर के लिए चयन होने पर उनके परिवार और गांववासियों के लिए एक गर्व का क्षण एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा रौथाण, प्रधान नरेन्द्र सिंह रौथाण, शिक्षक दिगपाल नेगी,बलवीर सिंह रौथाण, कुंवर सिंह रौथाण आदि ने खुशी व्यक्त की है।