उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व छात्र नेता स्व.रणजीत सिंह भंडारी स्मृति गेट बनकर हुआ तैयार शीघ्र ही विधिवत होगा उद्घाटन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। स्व.रणजीत सिंह भंडारी हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सह सचिव जिला पंचायत सदस्य उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी थे रणजीत सिंह भंडारी कई छात्र आंदोलनों सामाजिक आंदोलनो चाहे वो गाँव के रहे हों या शहर या राज्य के रहे हों जनता की हर समस्याओं के आंदोलनों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई शिक्षा बिजली पानी सडक डाक्टर आदि स्वास्थ्य समस्याओं के लिए वे हमेशा संघर्ष करते थे। छात्र छात्राओं की समस्याओं के लिए वे हमेशा छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में राज्य में जगह-जगह जाकर राज्य आंदोलन कर राज्य बनवाने में उन्होंने अपना योगदान दिया। श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट अस्पताल में श्रीनगर के लोगों और गाँव के लोगों तथा अस्पताल में बाहर से आने वाले लोगों को वे पूरा सहयोग देकर अस्पताल की हर समस्या जैसे डाक्टरों को दिखवाना दवाई खून देना आदि की व्यवस्था करने का कार्य कर मरीजों और उनके घर वालों की मदद करते थे। उनके संघर्ष के साथी प्रभाकर बाबुलकर छात्र संघ अध्यक्ष हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, देवन्द्र सिंह फ्रस्वाण छात्र संघ अध्यक्ष अनिल काला छात्र संघ अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह रावत मेजर उपाध्यक्ष छात्र संघ सहित उनके ग्राम-सरणा, श्रीकोट, खिर्सू ब्लॉक सहित समस्त पौड़ी जिले सहित राज्य के लोगो ने उनके साथ संघर्ष किया और आज भी छात्र छात्राओं जनता की समस्याओं और राज्य को बचाने के लिए जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष कर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है।
स्वर्गीय रणजीत सिंह भंडारी पुन्नी स्मृति विकासखंड खिर्सू के ग्राम-सरणा जो कि उनके पैतृक गांव है ब्लॉक प्रमुख खिर्सू के द्वारा इस गेट का निर्माण करवाया गया। स्वर्गीय रणजीत सिंह भंडारी की मूर्ति जो गेट के ठीक ऊपर है वह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भाजपा खिर्सू मंडल के महामंत्री अनिल भंडारी ने अपने सहयोग से मूर्ति स्थापित करवाई।
ज्ञात हो कि श्रीनगर खिर्सू बुघाणी रोड से ऊपर सरणा जाने वाले मार्ग पर गेट बन कर तैयार हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन शीघ्र होगा।
भाजपा मंडल महामंत्री अनिल भंडारी ने कहा कि स्वर्गीय रणजीत सिंह भंडारी के साथी राज आंदोलनकारी उनके सुख-दुख में साथ देने वाले जो साथी रहे हैं और उनके परिवार के लोग एवं सरणा-मसुड़, बलोड़ी के क्षेत्रीय नागरिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस गेट का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की शीघ्र ही स्व.रणजीत सिंह भंडारी स्मृति गेट का उद्घाटन किया जाएगा।