हरिद्वार: अष्टांग योगालय फाउंडेशन और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन का शुभारंभ योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के सभागार में प्रारंभ हुआ l
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डॉ ईश्वर भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया l अष्टांग योगालय फाउंडेशन के संस्थापक एवं कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष श्री अर्पण शर्मा ने बताया कि यह योग का यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विद्यार्थियों को शोध क्षेत्र में आगे बढ़ाने में बहुत सहयोग करेगा l भविष्य में हरिद्वार में अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा जो विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध में आगे बढ़ाएगा l
डॉ ईश्वर भारद्वाज ने विद्यार्थियों शोधार्थियों एवं अन्य सभी को आशीर्वाद एवं बहुत सारी शुभकामनाएं दी l उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि योग के अभ्यास से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें राज्य की योग पॉलिसी लागू है इस प्रकार के सम्मेलन विद्यार्थियों और एवं शोधार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है lकार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ शिवम मिश्रा ने अद्भुत मंच संचालन कर सभी का मन मोह लिया l गुरुकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l
सम्मेलन के दूसरे भाग में शोध विद्यार्थियों ने योग और स्वास्थ्य के ऊपर अपने शोध एवं शोध पत्रों को प्रस्तुत किया l सम्मेलन के दूसरे भाग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे देव संस्कृति विश्वविद्यालय के वैकल्पिक चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ अमृत लाल गुरवेंद्र एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ निधीश कुमार यादव ने अध्यक्षता की l शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शोध के महत्वपूर्ण और मुख्य मुख्य बिंदुओं को स्पष्ट किया गया l ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कुल 400 से अधिक विद्यार्थियों ने देश एवं विदेश से प्रतिभाग किया l 137 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए l सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की शोधार्थी चित्रा कश्यप ने प्रस्तुत किया, जिनको कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया l
इस मौके पर उत्तराखंड आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य निदेशक डॉ विपिन कुमार पांडे एवं स्वस्थवृत योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश मिश्रा, श्री जगदीश लाल पाहवा, डॉ सौरभ, डा०राजीव कुरेले, डा०विपिन अरोडा, हरिश्चंद्र गुप्ता, पंकज शर्मा, डॉक्टर अंकित कुमार सैनी, डा०ऋषिकुल आयुर्वेद से डॉ शोभित बाष्णेर्य ,डॉ वेद भूषण शर्मा, गाजियाबाद से डॉ० करतार सिंह मर्म विशेषज्ञ, स्वाति भारद्वाज, संतोष शर्मा, ऋषिकांत, शिवम मिश्रा, विश्वास त्यागी, अमन दुबे, रमन शर्मा, नूतन गौड़ आदि मौजूद रहे l