चमोली- यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में चमोली पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। जिस क्रम आज दिनांक 13.12.23 को यातायात उ0नि0 श्री दिगम्बर उनियाल द्वारा बिरही व गोपेश्वर में वृह्द स्तर पर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लघन करने वाले 21 व्यक्तियो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 14000/-रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया। अपील की गयी कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का पालन कर अपने वाहनों का संचालन किया जाता है, तो ऐसे में न केवल आपकी अपितु आपके वाहन में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा है।
चमोली पुलिस का चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।