विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज राजकीय संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट और आपका प्रतिनिधित्व न होता तो शायद जिस छत के नीचे हम बैठे हैं उपस्थित सभी जनों का आज के विश्व एड्स दिवस पर हार्दिक अभिनंदन करता हूं। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को जिला चिकित्सा अधीक्षक ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया गया। डॉ.कुमार ने वासुदेव कंडारी जिला अध्यक्ष व्यापार सभा पुष्पगुछ देकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री ने
कहा कि खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ एड्स की बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ आज हमारे पास मेडिकल कॉलेज हैं हमारे अच्छे डॉक्टरों की टीम है।
मुख्य अतिथि डॉ.धन सिंह रावत ने कहा जनपद पौड़ी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है श्रीनगर बेस अस्पताल विभिन्न सुविधा इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध है मेडिकल स्टाफ नर्स की जो कमी है वह जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी। श्रीनगर संयुक्त चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए शीघ्र आवास बनने जा रहे हैं।
डॉक्टर पेशेंट को बाहर से दवाई ना लिखें दवाई चिकित्सालय में उपलब्ध हो तो पेशेंट को उपलब्ध कराएं। दवाइयों की कोई कमी हो तो आप हमें बताएं दवाइयों की कोई कमी नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, डॉ.कोठियाल, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, स्वच्छता एंबेसडर डॉ.बी.पी.नैथानी, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवण, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल, लखपत सिंह भंडारी, जितेंद्र रावत, पंकज सती, सौरभ पाण्डे आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे