श्री बिनसर महादेव मन्दिर थलीसैण मा लग्यां मेला मा आयां लोगों तें साइबर अपराध व महिलाओं का दगड़ी होण वाला अपराधों का बारा मा पौड़ी पुलिस न दिनी जानकारी

पौड़ी पुलिस मेला खोलौं मा भेजी भूली व दाना सयाना तैं करनी च जागरूक।

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा श्री बिनसर महादेव मंदिर थलीसैण में लगे मेले के दौरान मेले में आयी महिलाओं एवं युवतियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये महिलाओं एवं युवतियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करा कर एप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुये अपने मोबाइल से ही घर बैठे लाभप्रद सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही मेले में आयी जनता को साइबर अपराधों के होने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों तथा साइबर अपराध घटित हो जाने के बाद अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नम्बर डायल-112 आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया।