पौड़ी पुलिस स्कूल,कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को लगातार कर रही है जागरुक

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में “एक साझू प्रयास वाला गुरुजी के साथ” अभियान के क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में जाकर छात्र-छात्राओं,अध्यापकों व स्टाफ की महिला, पुरुष को उनके Legal राइट्स, महिला सम्बन्धी अपराध, गुड टच बेड टच, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों से बचने और उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सअप आदि से होने वाले दुष्प्रभाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने प्रेरित किया गया।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुंसाई,उप निरीक्षक प्रवीना सिदोला
मुख्य आरक्षी दीपक मेवाड़,मुख्य आरक्षी रमेश स्नेही