चमोली -गुमशुदा युवती को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.11.2023 को नेपाली मूल के एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी गयी की पुत्री उम्र 18 वर्ष आज प्रातः घर से बिना बताए कहीं चली गयी है, तथा काफी ढूँढखोज व तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ श्री संजय नेगी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा युवती के पिता से उसके फोटो व जानकारी आदि प्राप्त की गयी। युवती की तलाश हेतु मुख्य चौराहों व स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की बारीकी से जांच करते हुए टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से पूछताछ की गयी। तत्पश्चात जोशीमठ क्षेत्र से प्रातकालीन निकलने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम व प्राइवेट बसो के चालक व परिचालकों के मोबाइल नम्बर लेकर उनसे सम्पर्क करते हुए युवती के फोटो व्हाट्सअप द्वारा प्रेषित किये गये। जिसके बाद वाहन संख्या UK-07-PA-4207 के परिचालक द्वारा गुमशुदा युवती को अपनी बस में होना बताया गया। व0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ द्वारा तत्काल चौकी घोलतीर से सम्पर्क उक्त बस को चौकी में रोककर सुरक्षा की दृष्टि से युवती को चौकी में बिठाया गया। जिसके पश्चात कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा परिजनों के साथ चौकी पहुंचकर युवती को जोशीमठ लाया गया। युवती के बालिग होने की दशा उसे सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा युवती के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा जोशीमठ पुलिस की तत्परता की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए चमोली पुलिस का आभार प्रकट किया।