हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने जानी शोध की बारिकियां

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गयी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.जे.पी.पचौरी ने शोधार्थियों को शोध की बारिकियों को समझाया। कार्यशाला का समापन करते हुए मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष हिमांशु बौड़ाई ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला शोध छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कार्यशाला में 45 से अधिक शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजक सचिव डा.राकेश भट्ट, डा.नरेश कुमार, आयुषी, अभिषेक बेंजवाल, सुशील कुमार, शैलजा, अतुल सती सहित आदि मौजूद थे।