प्रदीप कुमार
ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। श्री केदार बद्री श्रम समिति रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में ग्राम सभा नाला के ललिता माई मंदिर के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण के शुभ अवसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिला मंगल दलों की टीमों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भगवती नन्दा व शिव-पार्वती विवाह की झाकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदार घाटी की समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमालोकी ने कहा कि परम्परायें घटती व बढ़ती है मगर संस्कृति हमेशा सम्मान रहती हैं इसलिए केदार घाटी की हर संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केदार घाटी प्राचीन काल से धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक परम्पराओं का केन्द्र बिन्दु रहा इसलिए यहाँ के जनमानस द्वारा समय – समय पर इन परम्पराओं की जीवित रखने की सामूहिक पहल की जाती है। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि श्री बद्री केदार श्रम समिति लम्बे समय से सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रही है वह सराहनीय पहल है। प्रधान नाला कमलेश्वरी भण्डारी ने कहा कि देश – विदेश में केदार घाटी की विशिष्ट पहचान युगों से है इसलिए प्रति वर्ष लाखों प्रकृति प्रेमी व तीर्थ यात्री अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने केदार घाटी पहुंचते है। नशामुक्त संगठन के संयोजक आनंदमणि सेमवाल मौजूद ग्रामीणों व जनमानस को नशे से होने वाली अनेक घातक बिमारियों के बारे में जानकारी दी जबकि देहरादून खड़ी ग्राम उद्योग आयोग के देवेंद्र जमलोकी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री सृजन योजना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तल्ला नागपुर की उभरती लोक गायिका आरती गुसाईं सहित खुमेरा, फाटा, नाला, नारायण कोटि, रामपुर, धानी, सेमी , भैंसारी आदि गांव के महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग कर अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने सभी अतिथियों, महिला मंगल दलो व नाला के ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य कुवरी बर्त्वाल, प्रधानाचार्य एम एल पब्लिक स्कूल प्रदीप सेमवाल, शकुन्तला देवी, रेखा देवी, दीपा देवी, माया देवी, सुलोचना देवी, गीता देवी, देवेश्वरी देवी, बृजेश्वरी देवी, सन्तोषी देवी सहित विभिन्न महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलायें व ग्रामीण मौजूद रहे। साभार-वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी।