गढ़वाल विश्वविद्यालय के इंडाेर स्टेडियम बिड़ला केंपस में रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वाधान में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वाधान में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 नवंबर को हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम बिड़ला केंपस में किया गया। जिसका उद्घाटन मोहित बिष्ट असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग ओपन बालक और बालिका एवं 40+ वर्ष से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभा किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 278 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 29 नवंबर को खेला गया जिसमें अंदर 17 बालक वर्ग में प्रेरित ममगाई विजेता एवं प्रियांशु चंद्र उप विजेता रहे। ओपन बालिका वर्ग में प्रियांशी नेगी विजेता एवं शालिनी रौतेला उप विजेता रही। बालक ओपन एकल वर्ग में प्रेरित मंगाई विजेता एवं नितिन थपलियाल उपविजेता रहे। ओपन वर्ग बालक के युगल वर्ग में शुभम ममगाई एवं प्रेरित ममगाई विजेता नितिन थपलियाल और अमन रावत उप विजेता रहे। 40 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में युगल गौड़ और सुभाष विजेता एवं मनीष कोठियाल और सूरज ममगाई उपविजेता रहे। रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव डॉक्टर के के गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अन्य सदस्य क्लब कोषाध्यक्ष संजय रावत, रोटेरियन खिलेंद्र चौधरी,अनूप घिल्डियाल,बृजेश भट्ट, नरेश नौटियाल,दिनेश प्रसाद जोशी, मनीष कोठियाल, राजेंद्र सिंह भंडारी,अनिल ढोंडियाल, डॉ.हरीश भट्ट,मोहम्मदआसिफ, आशीष सुदरियाल,वेद प्रकाश काला,श्याम मोहन नौटियाल आदि लोगों द्वारा सहयोग किया गया।