रुद्रप्रयाग- कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने ब्रीफ कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्रामों में नियुक्त किये गये ग्राम प्रहरियों व अन्य ग्रामों में पूर्व से नियुक्त ग्रामों के ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी।
इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रहरियों को उनके द्वारा किए जाने वाले दायित्वों से अवगत कराते हुए गांव में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय से सम्बन्धित थाना-चौकी में देने हेतु निर्देशित किया गया, सभी ग्राम प्रहरियों को अपने थाना चौकी के प्रभारियों और बीट आरक्षी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखने और सूचनाओं का आदान-प्रदान जैसे शराब बेचने वाले, लड़ाई झगड़ा करने वाले, गांव में फेरी वाले का पुलिस सत्यापन चेक करने और सत्यापन न पाए जाने पर उनकी सूचना देने तथा संदिग्ध ब्यक्ति की सूचना देकर समय से कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए गए। यह भी अवगत कराया कि कर्तब्य निर्वहन के दौरान कभी भी कोई परेशानी होती है या कोई दबाव डालने की कोशिश करता है तो निःसंकोच उसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे।