पौराणिक प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में श्री गणेश जन्मोत्सव पर 18 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक शिव महापुराण का भव्य आयोजन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। ऐतिहासिक पौराणिक देवभूमि श्रीक्षेत्र श्रीनगर में प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2023 भी गणेश जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शिव महापुराण का भव्य आयोजन पौराणिक सिद्धपीठ गणेश मंदिर के परागण में आयोजित किया जाएगा। शिव महापुराण में कथावक्ता व्यासपीठ पर आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल के मुखारबिंदु से कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दिनांक 18 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। आज प्रात कलश यात्रा का प्रारंभ मां अलकनंदा गंगा घाट से होते हुए नर्सरी रोड, अढा़त बाजार से भगवान गणेश गणेश की जय जयकार करते हुए भक्तगण के शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गणेश मंदिर में संपन हुई। इस शुभ कलश यात्रा में आचार्य वीरेंद्र घिल्डियाल, मनोज बगंवाल, संदीप पुरोहित, अनिल बलूनी, संदीप उनियाल, भुवनेश भट्ट, पंडित रामकृष्ण पांडे, प्रभात पांडे, राकेश जोशी, राघव जोशी, पुनीत, पारस, रमेश बलूनी, लखपत सिंह भंडारी सामाजिक कार्यकर्ता, राजेंद्र प्रसाद बड़र्थवाल, प्रवीण अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, श्री राम ज्वेलर्स, सुरेंद्र सिंह चौहान, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, गोपाल डूडेजा, जय जयदयाल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी और गंगा आरती की मातृशक्ति यशोदा खंडुरी,रेखा अग्रवाल, प्रमिला भंडारी, नीता कोटियाल, कुसुम रावत आदि लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया।