प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज गढ़वाल मंडल मुख्यालय में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया।
जिस तरह अतिक्रमण के नाम पर कुछ चुनिंदा दुकानदारों की दुकानों को तोडा गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है इससे नगरपालिका और कोर्ट के आदेश के बीच 34 दुकानदार पिस्ते नजर आ रहे हैं।
लेकिन इस पूरे मामले में जिलाधिकारी के सकारात्मक रुख से मैं आस्वस्त हूं की जल्द जरुरतमंद दुकानदारों को जमीनों का आवंटन और दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी।
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एन एच की जमीन पर नगरपालिका द्वारा दुकानें बनाई गईं और दुकानदारों से मनमाना किराया भी वसूला जाता रहा है लगभग 35 साल से यह प्रथा चल रही थी दुकानदारों को सच्चाई का पता तब चला जब एन एच के नोटिस आए लेकिन फिर भी नगरपालिका इन्हें गुमराह करती रही और किराया भी लेती रही अब जब दुकानें टूट चुकी हैं तो नगरपालिका का इनसे दूरी बनाना भी शंका के घेरे में है।
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में पौड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के सम्मिलित लोगों में नमन चंदोला, सुनील कुमार, सरिता रावत, सोनू रावत, राजू कुमार, गोविंद लाल, नौशाद हुसैन, शाहिद हुसैन, साबिर, समीम, इमलिज, रोशन, राजेंद्र प्रसाद,भूरे सिंह, सावेत्री डाेभाल, सुनीता देवी सहित आदि लोग उपस्थित थे।
एक दिवसीय धरने में नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने अपना समर्थन दिया।
समर्थन देने वालों में गब्बर सिंह नेगी, मकान सिंह, गिरीश बडथवाल, विमला नेगी, भरत सिंह बिष्ट, भगवान सिंह रावत, नीम कुकरेती आदि लोगों ने समर्थन कर सहयोग दिया।