*हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति से मिले छात्र तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिलने पर जय हो छात्र संगठन ने अपना धरना समाप्त किया*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में तीन सूत्रियां मांगों पर विवि प्रशासन के ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर जय हो छात्र संगठन ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। बीते मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बैठक में लिए गये निर्णय के आधार पर अपना धरना समाप्त कर दिया था। जबकि जय हो छात्र संगठन मांगों विश्वविद्यालय प्रशासन के ओर से जारी पत्र की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कहीं थी। बुधवार को सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण, स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज और रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए की मांग पर विवि प्रशासन द्वारा दिए गये निर्णय पर जय हो छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल से वार्ता की। बैठक में उन्होने विश्वविद्यालय के निर्णय पत्र को लेकर वार्ता की। जिस पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्न्पूर्णा नौटियाल ने प्रवेश समिति, एसी और ईसी की बैठक को सक्षम अधिकारी बताते हुए जय हो गु्रप ने अपना धरना समाप्त किया। इस मौके पर जय हो छात्रसंगठन के कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल और वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि विवि प्रशासन ने निर्णय पत्र में सक्षम अधिकारी के बाद ही मांगों पर स्वीकृति देने की बात कहीं गयी थी। जिससे छात्रों में संशय बना हुआ था, लेकिन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने पत्र की स्थिति स्पष्ट कर दिया है। जिस पर जय हो छात्र संगठन ने आंदोलन समाप्त कर दिया है। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र बिष्ट, आशीष राणा, सौरभ रावत, अमन जग्गी, नरेंद्र रावत, मयंक बिष्ट, दीपक टम्टा, अरविंद, हरेंद्र, काव्या, चिराग बहुगुणा, अनामिका, सिमरन, भानु, रक्षित, निकिता, दीपक, राहुल, आयुष, प्रियांशु, सुमित, मोहित, रोहन, तानिया, इशिता सहित आदि मौजूद थें।