प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर ने जिलाधिकारी के निर्देशन पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया पर प्रभावी रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार के लिए रोस्टर तैयार कर आठ टीमें गठित की गई है। जो कि श्रीनगर के 40 वार्डों के प्रत्येक मोहल्ले में ही तीसरे दिन सांय को 4ः30 बजे से 7 बजे तक डेंगू के रोकथाम के लिए फोगिंग एवं एंटी लार्वा दवाईयों का छिकाव किया जायेगा। नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि डेंगू के प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम और नगर निगम कर्मचारियों के माध्यम से डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होने बताया कि रोस्टर के अनुसार धारी देवी, ढामक गांव, कलियासौड़ मंदिर परिसर, कलगढ़, फरासू श्रीकोट, मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में फॉगिंग कार्य एवं छिड़काव किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्र के लोगों द्वारा हस्ताक्षर भी करवाये गये। उन्होने बताया कि 08 टीमों में से प्रत्येक टीम में निगम द्वारा उक्त कार्य के लिए 02 पर्यावरण मित्र एवं 01 सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। कहा कि नगर क्षेत्र में हो रही फोगिंग का निरीक्षण कार्यवाही स्वयं सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी के द्वारा निरीक्षण में किया जा रहा है।