राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर डॉक्टर ने ली शपथ
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में बाल रोग विभाग के डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ ने रोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की शपथ ली गई। बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ.व्यास कुमार राठौर के निर्देशन पर विभाग की एसो प्रोफेसर डॉ.तृप्ति श्रीवास्वत द्वारा विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों के साथ मित्रता भरा व्यवहार करना है और उनकी बात को सुनना है। डॉक्टर स्टाफ को शपथ दिलाई गई कि वह रोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे। हर संभव कोशिश करेंगे कि वह रोगी को होने वाली परेशानियों को कम कर सकें। कहा कि विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य बड़ी जिम्मेदारी के साथ रोगियों की सुरक्षा किया जाना है। रोगियों की सुरक्षा के लिए सभी चिकित्सक वर्ग तथा स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की जरूरत है। विभाग के असि. प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्षेत्र में सभी को अपना कार्य ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा से करना चाहिए तथा अपने ज्ञान अपनी कुशलता का प्रयोग रोगियों के स्वास्थ्य के लिए करना चाहिए। उन्होंने समस्त स्टाफ को मेडिकेशन सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टरों को अस्पताल में आने वाले हरके मरीज को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया। एनएचएम कर्मी संतोष शाह एवं काउंसलर मनमोहन सिंह ने बताया कि सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार के निर्देश के पर बेस अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर शपथ दिलाई गई।