छात्र-छात्राओं को साईबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, नशे का उन्मूलन, महिलाओं की सुरक्षा व पोक्सो अधिनियम के सम्बन्ध में जागरूक कर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां

चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी

चमोली- कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के छात्र-छात्राओं को साईबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, नशे का उन्मूलन, महिलाओं की सुरक्षा व पोक्सो अधिनियम के सम्बन्ध में जागरूक कर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां

पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 11/09/2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के छात्र-छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, यातायात, सड़क सुरक्षा, नशे का उन्मूलन, महिलाओं की सुरक्षा, पोक्सो अधिनियम के नियमों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। स्कूली छात्राओं को जानकारी देते हुए अवगत कराया गया की अपने साथ होने वाले अपमानजनक व्यवहार व छेड़छाड़ की घटनाओं को नजर अंदाज न करें इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को शराब, सिगरेट, तंबाकू, ड्रग्स आदि नशे के सेवन से दूर रहने तथा नशे दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साइबर क्राइम व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कैरियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, नशा मुक्ति, उत्तराखण्ड़ पुलिस गौरा शक्ति एप, डायल-112 तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री देवेंद्र सिंह रावत, व0उ0नि0 कोतवाली कर्णप्रयाग श्री पंकज कुमार, आरक्षी चन्दन नागरकोटी साइबर सेल चमोली सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की ओर से श्रीमती चंद्रकला नौटियाल एवं श्रीमती गरिमा बर्थवाल व राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग से श्री जी.सी. डिमरी प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।