गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष में गोग्रास भंडारे का आयोजन किया गया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर के द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष में गोग्रास भंडारे का आयोजन किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौ सेवकों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गो ग्रास भंडारे का आयोजन स्थानीय गोल पार्क बाजार से किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा एवं श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सफाई निरीक्षक नगर निगम श्रीनगर के शशि पवार थे।
गौ सेवा संवर्धन समिति के द्वारा शहर के सभी मार्गो से होते हुए घसीयाहादेव, उफल्डा, श्रीकोट, कमलेश्वर महादेव व पराग डेरी से होते हुए विभिन्न मार्गो में गो ग्रास भंडारे का आयोजन किया गया।
गौ ग्रास भंडारे में चावल का भात, गुड,आटा, जाै, फल, हरी घास, आदि सामग्री गोवंशों को वितरण की गई।
इस शुभ अवसर पर गौ सेवा संवर्धन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
गौ सेवा समर्थन समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, सचिन हिमांशु बहुगुणा, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बडथवाल, संरक्षक अनूप घिल्डियाल, दिनेश घिल्डियाल, मुकेश कुकरेती, गणेश जोशी, मनीष, अभिराज, विष्णु, अरुण नेगी, शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।