चमोली- पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री के जनपद आगमन एवं रात्रि प्रवास के दृष्टिगत अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ग्वालदम थराली आगमन एवं रात्रि प्रवास के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थान को भली-भांति चेक करने के निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दिए जाने तथा वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखने के साथ ही समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक करने तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों, ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को अनुशासन के साथ ड्यूटी करने तथा ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने एवं बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने हिदायत दी गयी।