प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। खटीमा व मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर श्रीनगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धाजंलि अपर्ति की। शनिवार के पीपलचौरी पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद किया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी केदार सिंह बिष्ट, मदन मोहन नौटियाल, प्रेमदत्त नौटियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी ने कहा कि खटीमा और मसूरी गोलीकांड में उत्तराखंड के कई लोगों ने अपनी शहदत दी है। उन्हीं शहीदों की बदौलत हमें आज हमे उत्तराखंड राज्य मिला है। कहा कि शहीदों के राज्य के लिए जो कल्पना उसे साकार करने का काम करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र रावत, देवी हेमती नेगी, सुनीता पंवार, सीता पंवार, हीरालाल जैन, उम्मेद सिंह मेहरा, विनोद मैठाणी, सुधा तिवाड़ी, योगेश काण्डपाल, बृजेश भट्ट, खिलेंद्र चौधरी सहित आदि मौजूद थे।