धर्मनगरी हरिद्वार के गुरुद्वारा गुरू नानक दरबार सजनपुर पीली में गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वारी चौक से गुरुद्वारा साहिब तक गांव की सभी संगत ने झाड़ू से सड़को की सफाई करके बहुत सत्कार व धूम धाम से बैंड बाजे व पंज प्यारो की अगवाही में गुरू ग्रंथ साहिब आगमन पर स्वागत किया वाहेगुरू वाहेगुरू सिमरन का उच्चारण किया व गुरबाणी का उच्चारण किया।
इस मौके पर गुरूद्वारा साहिब में जो बोले सो निहाल के जयकारों से संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।
गुरुद्वारे साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब जी आगमन उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया जिसमें ज्ञानी लाखन सिंह जी गुरुद्वारा बंगला साहिब वालो ने सरबत्र के भले के लिए अरदास व कथा वख्यान की गई व कड़ाह प्रसाद की देग बांटी गई व चाय समोसे का लंगर वितरण किया गया।
इस अवसर पर सरदार सोहन सिंह सरदार सुरेंदर सिंह व सरदार सुखबीर सिंह जी ने बताया गुरुद्वारा साहिब में सबसे ज्यादा सहयोग वीना त्रिखा अमत्रा होटल व ज्ञानी महेश सिंह टाट वाला व समूह संगत का भारी व पुरजोर समर्थन रहा जिसमें सभी इलाका निवासी संगत ने सहयोग किया व तन मन धन से सेवा की।