विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा 18 साल के ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना ही वोटर चेतना महाअभियान का लक्ष्य

सहसपुर -विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को “वोटर चेतना महाअभियान” के निमित्त बूथ संख्या 171, मल्हान – रतनपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय बीएलओ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर पहुंचकर फॉर्म-6 भरवाकर नव मतदाता बनाए। इसके अलावा जिन मतदाताओं को वोटर आईडी में सुधार या संशोधन होना उस हेतु भी मौके पर ही फॉर्म भरे गए।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा 18 साल के ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना ही वोटर चेतना महाअभियान का लक्ष्य है। यानी इसके माध्यम से युवाओं की वोटर आईडी बनवाई जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों के नाम में वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है, उसको भी सही कराया जाएगा। जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट गये थे, उनके नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाये जाएंगे।
इस अभियान के जरिए भाजपा का उद्देश्य मतादाताओं को जागरूक करना है, ताकि वो चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें और अपने मत का प्रयोग कर सके ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, बीएलओ अनीता साईं, बीएलए 2 सुमित पंवार, बूथ अध्यक्ष नवीन अंतवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन बासकंडी, राजेंद्र नेगी, बीडीसी पुष्पा थापा, वार्ड मेंबर जयवंती नंदन पुरोहित, उषा रावत, प्रकाश थपलियाल, अरुण देवरानी, योगेंद्र गुसाईं आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।