“ऑपरेशन स्माइल”:अभियान को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन

“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन /नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल  की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में दिनांक 01/09/2023 से दिनांक 31/10/2023 तक गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की बरामदगी एवं पुनर्वास हेतु “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल  के निर्देशन में आज दिनांक 26/08/2023 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी “ऑपरेशन स्माइल” सुश्री नताशा सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद स्तर पर गठित “ऑपरेशन स्माइल” टीम के सदस्यों, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, समाज कल्याण,श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग,चाइल्ड हेल्प लाइन,हिमाद संस्था, विधिक कानून सहायता इत्यादि विभाग के सदस्यों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद स्तर पर 02 टीमों (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) का गठन किया गया है, टीमों को गुमशुदाओं का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके आधार पर टीम द्वारा ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना हो जैसे शेल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि सम्भावित स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया जायेगा एवं गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम को निर्देशित किया गया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के मिलने पर उनकी काउन्सलिंग करायेंगे एवं उनके परिजनों से मिलकर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें।
👉 समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान में अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे बालक जो रेस्क्यू किए जाते उन्हें 1-10वीं तक के बालकों के लिए सेकौट में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
👉 ऐसे बालिकाएं/महिलाएं जो अभियान के दौरान बरामद की जाएगी उन्हे वन स्टॉफ सेन्टर द्वारा 05 दिवस खाने/रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
👉 हिमाद संस्था द्वारा होटल ढाबों की चैकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग प्रदान किया जाएगा।

यह भी निर्देशित किया गया कि सर्वप्रथम समस्त टीमों द्वारा अपने जनपद के पंजीकृत गुमशुदाओं का पूर्ण रूप से सत्यापन कर लिया जाये। टीमों द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु तीन प्रकार से कार्यवाही की जाये। प्रथम अपने जनपद के गुमशुदाओं को तलाश किया जाये। द्वितीय अपने जनपद में स्थापित समस्त सरकारी/गैर सरकारी बाल गृह/नारी निकेतन में रह रहे बालक/बालिकाओं/महिलाओं का सत्यापन कर उन्हें नियमानुसार उनके परिजनों से मिलवाने का प्रयास किया जाये तथा तृतीय सार्वजनिक स्थानों/ढाबे/कारखाने/बस अड्डे/रेलवे स्टेशन/धार्मिक स्थानों/आश्रमों आदि में यदि कोई ऐसा बच्चा/महिला/पुरूष जो गुमशुदा प्रतीत हो, उसे भी नियमानुसार उसके परिजनों से मिलवाने का प्रयास किया जाये।
“ऑपरेशन स्माइल” टीम की सहायता के लिए टेक्निकल सहयोग हेतु सर्विलांस सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों से भी समन्वय कर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अभियान को सफल बनाने हेतु गोष्टी आयोजित की गई। जिसमें सभी के द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

उत्त गोष्ठी में श्रीमती पूजा देवी (ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी), श्रीमती प्रभा रावत(अध्यक्ष चाइल्ड हेल्प लाइन), उप0नि0 श्री सुमित कुमार (प्रभारी DCRB/”ऑपरेशन स्माइल”), हेमलता भट्ट ( अध्यक्ष बाल कल्याण समिति),उमाशंकर विष्ट ( हिमाद संस्था),रश्मि रावत ( वन स्टॉप सेंटर),श्री धनजंय लिंगवाल (समाज कल्याण अधिकारी) व जनपद स्तर पर गठित टीम के कर्मी उपस्थित रहे।