अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा जनपद पौड़ी में भोले महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विभिन्न फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्डारा पौड़ी जनपद में भोले जी महाराज जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया,सर्वप्रथम प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नौटियाल द्वारा विभिन्न फलदार व औषधीय पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें माल्टा, लीची आंवला व वेलपत्र प्रमुख रहे, साथ ही इस अवसर पर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया गया
साथ ही इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम निम्न रहा।
प्रथम स्थान अनन्य जुनेजा द्वितीय स्थान कुमारी सुचिता बिष्ट व तृतीय स्थान कुमारी दिव्वासी रहे, निर्णायक की भूमिका सुजाता मैठाणी, निवेदिता व मीनाक्षी रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश पंवार व सुनील बमराडा ने सयुंक्त रूप से किया।
भोले जी महाराज के जन्म दिवस पर बच्चों को उपहार व अविरल सेवाओं के लिए भोजन माताओं सुंदरी देवी, आरती देवी,मुन्नी देवी को सम्मान देकर सम्मानित किया गया
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नौटियाल जी व शिक्षक महेश गिरि ने भोले जी महाराज को जन्म दिवस की असीम शुभकामनाएं देते हुए हंस फाउंडेशन के कार्यों को नमन किया
इस अवसर पर सुनील बमराडा सुजाता मैठाणी, मीनाक्षी, सुखदेव, प्रदीप कुमार,निवेदिता, मनोज कुमार, विक्रम सिंह , अनिता रावत ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया
साथ ही इस अवसर पर माडल जूनियर हाईस्कूल सल्डा विकास खंड कोट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओलना कल्जीखाल में भी वृक्षारोपण पर भोले जी महाराज के जन्म दिवस को विशिष्ट बनाया गया, जहाँ विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोशन डोगरा,सुदर्शन पुण्डीर सुषमा रावत, अंजना कोठियाल,यशंवती राणा आदि उपस्थित रहे।