हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में रविवार को भी खुलेगा केंद्रीय पुस्तकालय का अध्ययन कक्ष आइसा छात्र संगठन की मांग पर हुई कार्यवाही

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र-छात्राओं के पढ़ने की सुविधा को देखते हुए अब केंद्रीय पुस्कालय का वाचनालय, अध्ययन कक्ष अब रविवार को भी खुलेगा। इस संदर्भ में विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डा. डीके राणा ने आदेश जारी कर दिए है। कहा कि रविवार को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक पुस्तकालय का अध्ययन कक्ष छात्र-छात्राओं के लिए खुलेगा। कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। छात्रों की मांगों को लेकर आइसा छात्र संगठन विगत एक हफ्ते से गढ़वाल विवि के छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चला रहा था। जिसमें लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल को रविवार को भी खोला जाएने की मांग की जा रही थी। सोमवार को मांग पूरी न होने पर आइसा छात्र संगठन ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल के नेतृत्व में पुस्तकालयाध्यक्ष का घेराव किया। चार घण्टंे तक चली वार्ता के बाद लाइब्रेरी प्रशासन ने छात्रों की मांग पर कार्यवाही करते हुए रविवार को भी पुस्तकालय का अध्ययन कक्ष खुलने के आदेश जारी किए। वही चौरास परिसर की लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल को 15 दिनों के भीतर खोले जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने कहा कि ये छात्रों के संघर्ष की जीत है इससे पूर्व आइसा ने लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल को सुबह 8 से शाम 8 बजे खुलवाने जैसी मांगो को लेकर पुस्तकालय भरो आंदोलन किया, जो सफल रहा, छात्रों के मुद्दों को लेकर भविष्य में भी संघर्ष जारी रहेगा। आइसा नगर कार्यकारणी की सदस्य हिमांशी व प्रियंका खत्री ने कहा कि रीडिंग रूम रविवार को खुलने से पहाड़ के मेहनती छात्रों को लाभ होगा, लाइब्रेरी की अन्य सुविधाओं के लिए आइसा आगे भी संघर्षरत रहेगा। घेराव करने में आइसा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, नगर सचिव समरवीर रावत, सहसचिव हिमांशी, उपाध्यक्ष अतुल रावत, कोषाध्यक्ष प्रियंका खत्री, आशुतोष नेगी, रितिक नेगी, पंकज, रितिक राणा, उदित सहित आदि मौजूद थे।