मित्रता सेवा और सुरक्षा के भाव को साकार करती उत्तराखण्ड पुलिस।

श्री नीलकंठ पैदल मार्ग पर उत्तराखण्ड पुलिस व सिनर्जी अस्पताल द्वारा लगे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में अब तक 2500 कांवड़ियों को दी जा चुकी है बेहतर चिकित्सा सुविधा।

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। श्री नीलकंठ कांवड़ मेला यात्रा के दौरान कांवड़ियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी परेशानी ना हो तथा वे सकुशल यात्रा कर अपने गंतव्यों की ओर अग्रसर होते रहें जिसके दृष्टिगत श्री नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग मौनी बाबा चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा सिनर्जी अस्पताल के सहयोग से स्थापित किये गये निःशुल्क मेड़िकल कैम्प में डाक्टरों द्वारा बीमार, अस्वस्थ, चोटिल आदि कांवड़ियों को परामर्श के साथ-साथ दवाई भी लगातार वितरित की जा रही है।