“ईशा डेंटल एवं मेडिकल केयर सेंटर” विकास नगर एवं “देवभूमि पैथ लैब” हरबर्टपुर के द्वारा संयुक्त रूप से सहसपुर स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई । शिविर में डॉ अश्वनी सैनी दंत चिकित्सक के रूप में डॉक्टर प्रेरणा सैनी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में तथा डा.राजीव गोयल पैथ लैब के प्रमुख के रूप में शिविर में उपस्थित रहे। आज के इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के अन्य लोगों ने निशुल्क सामान्य रोगोँ, दँत समस्याओं ,स्त्री रोग परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने निशुल्क खून जांच का लाभ भी उठाया। ईशा डेंटल एवं मेडिकल केयर सेंटर विकास नगर एवं देवभूमि पैथ लैब के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ अश्वनी सैनी तथा डॉ राजीव गोयल ने कहा है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का यह क्रम भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा को प्रोफेशन के साथ साथ मिशन रुप में भी लिया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर ये निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।