ब्लॉक मुख्यालय खिरसू में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने में नेताओं अधिकारियों के प्रभाव से कार्य बाधित

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के निकट विकासखंड खिरसू में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संरक्षण समिति के पौड़ी जिला महासचिव सुरेश मुयाल ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के संबंध में अपने विचार व्यक्ति करें। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बुद्धिजीवियों आपके संज्ञान में एक बात लाना चाहता हूं। कि ब्लॉक मुख्यालय खिरसू के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का कार्य ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री के द्वारा प्रभारी मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास के द्वारा ₹1000000 स्वीकृत किए गए थे। जिसका की पुरातत्व विभाग के द्वारा पेयजल निगम कार्यदाई संस्था निर्माण हेतु कार्य करवाया गया था जिसका की 80% से भी ज्यादा कार्य पूर्ण होने पर प्रतिमा लगाने के कार्य को बाधित करवाया जिसमें खंड विकास अधिकारी खिरसू के द्वारा कहा गया है कि ब्लॉक मुख्यालय के समीप मुख्य द्वार पर प्रतिमा लगाने से वाहनों का आने जाने में दिक्कतें आएंगी जबकि ब्लॉक मुख्यालय के समीप मुख्य गेट के अंदर दाे-चार वाहन खड़े हो सकते हैं। ब्लॉक प्रांगण खिरसू में बाबा साहब की प्रतिमा लगाने का कार्य किया जा रहा था किंतु शासन-प्रशासन एवं राजनेता मनुवादी विचारधारा को रखते हुए कार्य पर अटकलें लगा रहे हैं। सुरेश मुयाल का कहना है की इसमें चाहे हम किस जाति के संगठन हैं या फिर सांसद विधायक मंत्री जो कि भारत की देन है अगर किसी को थोड़ी सी भी लज्जा अगर है तो शासन प्रशासन के माध्यम से अपना वर्चस्व बहन भवानी गायत्री ब्लाक प्रमुख खिरसू को अपना समर्थन देकर इस काम को पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि समाज में एक संदेश जाए की अनुसूचित जाति समाज जागृत है अन्यथा ऐसी दशा में मुझे लगता है कि कुंभकरण तो हमेशा सोता था किंतु इस समाज के बड़े-बड़े जो समाज सुधारक शिकार बनते हैं बाबा साहब के नाम पर वोट मांगते हैं राजनीति करते हैं उनको शर्म आनी चाहिए। मैं तहेदिल से धन्यवाद करना चाहता हूं हमारे ब्लॉक प्रमुख गायत्री का आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं जब भी ऐसी कोई आवश्यकता पड़े जब चाहे तब कहो और समाज के सांसद विधायक मंत्री अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों से मैं अनुरोध करूंगा आपकी समझ से बाहर है तो चूड़ियां पहन लो फिर तो एक ही महिला प्रमुख भवानी गायत्री अकेले ही काफी है यह समाज सब को संदेश देना चाहता है कि आने वाले समय में फिर अगर कोई अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि विधानसभा, लोकसभा जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, प्रधान के पद हेतु अपने लोगों को फंसा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हो तो यह समाज मुंहतोड़ जवाब देगा। सुरेश मुयाल बाबा साहब की चरण धूलि के बराबर भी नहीं है इस कार्य में जितनी जरूरत बन पड़ेगी मैं तत्पर्य तैयार हूं। अनुसूचित जाति के लोगों से मेरा अनुरोध है नेता चोर होता है हम समाज के लोग अपने समाज के लिए हम तत्पर्य तैयार रहते हैं आशा करता हूं आपसे इस काम को करवाने में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना होगा और प्रत्येक संगठन अपनी लेखनी के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाए।