विकासखंड खिर्सू के चार मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु स्वीकृत हुए दो करोड़ 38 लाख 41 हजार रुपए, क्षेत्र वासियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का जताया आभार*

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। वित्तीय वर्ष 2023–24 में राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न चार कार्यों जिसमें खिर्सू ब्लॉक के चार मोटर मार्गो के डामरीकरण हेतु श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा दो करोड़ 38 लाख 41 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलाई गई है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा खिर्सू ब्लॉक के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की गई है जिसमें खिर्सू – श्रीनगर मोटर मार्ग से बलोडी गांव वृद्धाश्रम तक डामरीकरण का कार्य जिसके लिए 79 लाख 78 हजार रुपए , चौबट्टा हुलाकीखाल कठूली मोटर मार्ग से प्राथमिक विद्यालय डंगू तक मोटर मार्ग का डामरीकरण के कार्य हेतु 62 लाख 53 हजार रुपए , डुंगरीपंथ छांतीखाल से कफोलीमली गांव हेतु मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य हेतु ₹ 53 लाख 1 हजार रूपये, डुंगरीपंथ छांतीखाल से गोस्तू गांव हेतु 43 लाख ₹9 हजार रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति कराई गई है। श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत आने वाले चार मोटर मार्गों के डामरीकरण के कार्य हेतु ₹2 करोड़ 38 लाख 41 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करवाने पर खिर्सू विकास खंड के स्थानीय लोगों ,जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है । गोस्तु गांव निवासी एवं महिला मोर्चा भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष मीना गैरोला ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा ऐसे विकास कार्य करके भी दिखाए गए हैं जो आज तक कोई ना कर पाया हो। खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश माद्रवाल ने बताया कि खिर्सू मंडल के अंतर्गत डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा चौमुखी विकास किया गया है ।। गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी गढ़वाल ने इस जानकारी से अवगत कराया।आभार जताने वालों में खिर्सू मंडल के अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला ,संपत सिंह रावत, मंडल महामंत्री अनिल भण्डारी ,हेमन्त नेगी , जगमोहन बिष्ट, हिम्मत सिंह, हरीश चौहान ,दिगंबर सिंह, दिनेश गैरोला ,मनीष गैरोला ,शैलेंद्र सिंह आदि लोग रहे।