विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम सहसपुर में बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि० के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम सहसपुर में बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि० के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

इस दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विधायक ने इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय कृषकों को संबोधित कर बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के लाभ बताए ।

विधायक ने कहा भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे पर खरा उतर रही है। सहकारिता विभाग के माध्यम से सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए बिना ब्याज के ऋण देने की योजना भी शुरु की है। इससे किसान खाद बीज और कृषि उपकरण खरीद सकते हैं।

खेती और किसानी को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। देश के साथ ही प्रदेश को भी अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है।

इस दौरान समिति अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बर्तवाल, सचिव संजीव शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंकज सैनी, जिला सहायक निबंधक वीरभान सिंह, उपाध्यक्ष हसन अली, नीरज ठाकुर आदि व समिति के अन्य सदस्य और कृषक उपस्थित रहें।