चमोली- “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस द्वारा करायी गयी ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ दिनांक- 12.06.2023 से 26.06.23 तक प्रत्येक जनपद में वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाकर आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। उक्त अभियान का आज 26 जून, 2023 को “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस” के अवसर पर समापन किया गया। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाना है।
उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद चमोली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ आम जनमानस व स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है। महोदय के निर्देशन जनपद के स्कली छात्र-छात्रओं के लिए दिनांक 12-06-23 से 19-06-23 तक ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया एवं नशे के विरुद्ध बहुत ही सुंदर-सुंदर पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध चमोली पुलिस को प्रेषित किये।
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में गठित कमेठी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक 26.06.23 को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के ड्रग्स व उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक भी किया गया।
पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया तथा बच्चों की मेहनत व प्रतिभा की सराहना की। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल सामाजिक सद्भावना बढ़ाने बल्कि युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। चमोली पुलिस सभी छात्रों को उनके प्रतिभागी होने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देती हैं। आपका जोश और मेहनत एक प्रेरणा है। आप सभी युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं। आगे बढ़ते रहें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहें।
पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- सृष्टि राणा कक्षा 12वीं रा0इ0का0 गमशाली छिनका चमोली।
द्बितीय स्थान- दीक्षा नेगी कक्षा 06 देवभूमि एकेडमी।
तृतीय स्थान- अनुष्का कक्षा 10 ए क्राइस्ट एकेडमी।
निबन्ध प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान- मोनिका चन्दोला बी0ए0 प्रथम वर्ष रा0पी0जी0 कालेज तलवाड़ी चमोली।
द्बितीय स्थान- आस्था नेगी कक्षा 10 वीं उत्तराखण्ड़ पब्लिक स्कूल गोपेश्वर।
तृतीय स्थान- साक्षी बर्त्वाल बी0एस0सी0 2nd राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर।