गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत हिंडोलाखाल में पांच दिवसीय गौ कथा के समापन के अवसर पर कथा व्यास पूज्य गोपाल मणि जी महाराज एव पूज्य आचार्य सितासरण महाराज ने गौ कथा मे आये हुए भक्तो को श्रीसंवाद आशीर्वाद दिया एव गाय की महता को बताया गोपाल मणि महाराज ने कहा की हमने संकल्प लिया है की गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना है जो गौ माता हर प्राणी के कस्टो को हरती है आज वह् स्वयं कस्टो मे है पूरे देश मे गौ वंस की दुर्दशा देखी नही जाति आज प्रतेक भारतीय को गौ वंस के सरक्षण के लिए खुले हृदय से आगे आना चाहिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कोंग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा की गोपाल मणि महाराज के गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के संकल्प पर हम सब गोपाल मणि महाराज् के साथ है हम सब भारतीयों का कर्तब्य बनता है की गौ वंस का सरक्षण किया जाय जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा की अपनी संस्कृति के सरक्षण के लिए गौ माता को राष्ट्र माता के लिए संकल्पित है उसी तरह से पूर्व केबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी देव संस्कृति ओर संस्कृत भाषा के लिए सनल्पित ओर समर्पित है देव संस्कृति के सरक्षण के लिए पिछले 24 सालो से बाबा विश्वनाथ मा जगदीशिला डोली का पूरे उत्तराखंड प्रदेश मे भर्मण कर सिद्ध पीठो का चिन्हीकरण का काम कर् रहे है एव संस्कृत भाषा के लिए देश का 13 वां संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग मे खोलकर उन्होंने इतिहास रचा तथा भबिष्य मे एक हजार संस्कृत विद्यालय खोलने के लिए संकल्पित है गौ भक्त आशीष पंवार द्वारा हिण्डोलाखाल क्षेत्र मे अपनी भूमि पर गौ शाला खोलने का जो एहतिहासिक निर्णय लिया उस निर्णय का हृदय की अंतरतम गहराइयो से स्वागत करते हुए साधुवाद दिया एव यथा संभव सहयोग करने का वचन दिया इस अवसर पर गोपाल मणि जी महाराज से प्रेरित होकर रामलाल नौटियाल लबू भाई द्वारा थोलधार् के क्यारी गाऊं मे गौ गंगा गौशाला खोली हुई है उन्होंने भी प्रतेक श्रोता से गाय के संरक्षण सन्वर्धन के लिए आग्रह किया इस अवसर पर गौकथा के आयोजन् कर्ता आशीष पंवार, पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, डॉ० जितेंद्र उनियाल, मकान सिंह चौहान, कौसा भट्ट, शीला कठैत, रघुबीर चौहान, शशि प्रकाश भट्ट, बीरेंद्र राणा मलेथा, यूथ अध्यक्ष अंकित सिंह, डॉ० यशपाल पंवार आदि उपस्थित थे