गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का “नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम” ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर स्कूलों तक लगातार है जारी।
उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत” दिनाँक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनाँक 20.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी गोविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पौड़ी में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य निबन्ध एंव पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्कूल परिसर मे उपस्थित सभी बच्चों, अध्यापकगणों एवं अन्य कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ यातायात, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों के लिए जागरूक करते हुये छात्र/ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी छात्र-छात्राओं को नशे का सेवन ना करने व नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ भी दिलाई गयी।
पुलिस टीम द्वारा समाज के बेहतर निर्माण के लिये बच्चों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गयी। साथ ही इस पोस्टर, निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
प्रतियोगिता के परिणामः-(पेन्टिंग, जूनियर वर्ग,कक्षा-6)
1. कु.अभिश्री नेगी (प्रथम)
2. कु.दिविता (द्वितीय)
3. कु.अवनी नेगी (तृतीय)
प्रतियोगिता के परिणामः-(पेन्टिंग, जूनियर वर्ग,कक्षा-7)
1- हर्षिल बलोदी (प्रथम)
2- कु.अर्नवी (द्वितीय)
3- कु.यशश्सवीनी धस्माना (तृतीय)
प्रतियोगिता के परिणामः-(पेन्टिंग, जूनियर वर्ग,कक्षा-8)
1. शौर्य चौहान (प्रथम)
2. शौर्य असवाल (द्वितीय)
3. कु.टीया ज्वैलकर (तृतीय)
निबंध प्रतियोगिताः-(सीनियर वर्ग)
1. कु.प्रिया बिष्ट (प्रथम, कक्षा-12)
2. कु.अनुप्रिया खरकवाल (द्वितीय, कक्षा-10)
3. कु.काव्या चौहान (तृतीय, कक्षा-10)
पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार,कोतवाली पौड़ी
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत
3. आरक्षी अनिल बिज्लवाण।