गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर – स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जनपद के सभी हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले के दौरान शिविर में आए लोगों की चिकित्सकीय टीमों के माध्यम से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मेंटल हैल्थ, ओरल हैल्थ की स्क्रीनिंग की गयी साथ ही शिविर में आये लोगों को योगा, मेडीटेशन करवाने के साथ ही कुष्ठ रोग एवं विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही आभा आईडी भी बनाई गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को सभी हैल्थ एण्ड वैलनेश सेंटरों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है, जिससे आमजन को आसानी से स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकें, कहा गया कि सभी लोग प्रत्येक माह होने वाले स्वास्थ्य मेले में अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। आज जनपद में कुल 1678 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गयी।