विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में लघु सिंचाई विभाग एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में लघु सिंचाई विभाग एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक का मुख्य विषय जिला योजना में स्वीकृत योजनाओं का निर्माण कार्य रहा।
जिला योजना मद में विभिन्न योजनाओं के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृत शासन से प्राप्त हुई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया की विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत जिन भी ग्रामों में सिंचाई एवं नलकूप से संबंधित कार्य जिला योजना में स्वीकृत कराए गए है उनका समय पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें।

विधायक ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। जनहित के कार्यों में ढिलाई न बरती जाए।

इस अवसर पर लघु सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता रघुवीर सिंह गुसाईं, सहायक अभियंता जेएस शमी, नलकूप खंड के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।