गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में ICSSR द्वारा प्रायोजित, तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी का समापन आज दिनांक 27 मई 2023 को एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर, चौरास परिसर में हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल मैम, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार प्रो एन एस पंवार आज के मुख्य वक्ता प्रो अमित चौधरी, गौहाटी विश्वविद्यालय, असम ।
कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने सांख्यिकी विभाग व राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक प्रो ओ के बेलवाल को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी, साथ ही आगे ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मैम ने कहा सांख्यिकी एक ऐसा विषय है जो हर क्षेत्र, हर विषय में प्रयोग किया जाता है, सांख्यिकी का देश प्रदेश की नीति निर्माण में अहम योगदान रहता है, सांख्यिकी विभाग को प्रदेश, जिला प्रशासन के साथ मिलकर देश प्रदेश की उन्नति के काम करते रहना चाहिए।
प्रो अमित चौधरी ने अपने सत्र में छात्रों को डाटा संग्रहित करने के विषय में बताया, शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत करने के दौरान की जाने वाली गलतियों के बारे में बताया।
कार्यशाला के संयोजक प्रो ओ के बेलवाल विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग, राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही सांख्यिकी विभाग के शोध छात्र व स्नातकोत्तर छात्रों के द्वारा इस कार्यशाला के सफल आयोजन में दिए गए योगदान की सराहना की, सांख्यिकी विभाग के भूतपूर्व शोध छात्रों ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान रहा, जो कि वर्तमान समय में देश के विभिन्न विवि में अपनी सेवाए दे रहे है।
कार्यक्रम सचिव डॉ लाखन सिंह,
डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ अंकित कप्रवान, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ सुभाष बहुगुणा ,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन कमबोज, डॉ निधि मालिक, डॉ बिपिन नेगी, देवी प्रसाद लखेड़ा, रिचा शर्मा, निधि गैरोल, दीक्षा मल्लिक , प्रांजल कंडवाल, कार्तिकेय बहुगुणा, सुशांक नेगी, आदर्श कुमार, शीतल, रितिका, लक्ष्मण, रितिक, केशव, आशीष, अशोक, पूजा, शाजमिया, तनुश्री ।