गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – गणतंत्र दिवस परेड, 2023 में पूरे देश में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड राज्य की झांकी ‘मानसखण्ड’ की जनपद पौड़ी के कोटद्वार, दुगड्डा, द्वारीखाल, यमकेश्वर, जयहरीखाल, एकेश्वर, सतपुली, पोखड़ा, रिखणीखाल, नैनीडांडा, बीरोंखाल, थलीसैंण, पाबौ, खिर्सू, कल्जीखाल, कोट, पौड़ी व श्रीनगर में दिनांक 29 अप्रैल से 2 मई, 2023 तक प्रदर्शित की जायेगी। दिनांक 29 अप्रैल को कोटद्वार से जनपद में इसका आगमन होगा।
विदित है कि गणतंत्र दिवस परेड-2023 में उत्तराखंड की ‘मानसखण्ड झांकी’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है तथा यह गौरव की बात है।
इस झांकी से एक ओर उत्तराखंड के वासी अपने इतिहास और संस्कृति से प्रेरणा ले पायेंगे, दूसरी ओर वन, वन्यजीव, पर्यावरण, प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता भी होंगे।
इस ‘मानसखण्ड झांकी’ को दिनांक 5 अप्रैल, 2023 से मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री आवास देहरादून से रवाना किया गया है। तत्पश्चात यह झांकी दिनांक 5 अप्रैल से 18 मई, 2023 तक प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शित की जा रही है।