सहसपुर -श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में गुरुवार को अभिभावक शिक्षक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं, समस्याओं तथा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की गई। अभिभावक संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की निरंतर हो रही उन्नति का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों को देते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में विद्यालय ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। प्रधानाचार्य के द्वारा शिक्षा के तमाम संसाधन समाज की सहायता से प्राप्त किए गए हैं जिनका लाभ छात्र-छात्राएं निरंतर ले रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए अभिभावकों का सहयोग बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि अभिभावकों को निरंतर शिक्षकों के संपर्क में बने रहना चाहिए जिससे वे अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष इस्लामुद्दीन और कोषाध्यक्ष अनिल मंमगाई ने विद्यालय के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर आलोक बिजल्वाण, जयंत कुमार सिंह,, अलका ,हेमा ,दीपक ,विभा, मुकेश, सुरेंद्र मदान, सत्यपाल चौहान, अर्चना रावत, राजेश , रितु, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।