सहसपुर- श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आज प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत जी मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत जी को शॉल ओढ़ाकर और उनके ऊपर लिखी स्वरचित कविता भेंटकर स्वागत और सम्मान किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की लगभग 20 निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से मुखातिब हुए। अपने उद्बोधन में विद्यालय में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी की प्रशंसा करते हुए उनके इस अभियान को एक सराहनीय कार्य बताया।। उन्होंने कहा कि आज बेटियां आत्मनिर्भर होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं और हर क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर रही हैं। इस प्रकार के अभियानों ने बेटियों को और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के साथ भी चर्चा की, साथ ही कहा कि अधिकतर अशासकीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या में कमी हो रही है तथापि इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 1300 के लगभग है जोकि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है ।यह प्रधानाचार्य की कार्यकुशलता एवं जन सहयोग प्राप्त करने की योग्यता का उदाहरण है। उनका अपने शिक्षकों के साथ व्यवहार उनके कुशल नेतृत्व का प्रमाण है । उन्होंने कहा कि मैं विद्यालय के हित में कार्य करने हेतु तत्पर रहूंगा । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विकासनगर के खंड शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह ,आलोक बिजल्वाण, सुरेंद्र मदान, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, सत्यपाल चौहान, अलका ,हेमा,विभा,नफीसा, संजीदा,रूबी,अंशु, संजय गैरोला, कुलदीप जोशी, अर्चना, शिवानी, आशुतोष ,आभा, नौशाद, श्यामलाल, राजेश कुमार, दारा सिंह, रितु आदि उपस्थित रहे।