Share this Post

देवीपुरा में मगरमच्छ और कटाव से डरे ग्रामीण, मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर पहुंचकर शुरू कराया राहत कार्य

“जनता की सुरक्षा सर्वोपरि, संकट की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

संवाददाता, 

बनबसा (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ग्राम पंचायत देवीपुरा का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों की ओर से सनिया नाले में हो रहे तीव्र कटाव और मगरमच्छ की मौजूदगी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाले के लगातार कटाव से गांव की भूमि पर संकट मंडरा रहा है। साथ ही मगरमच्छों के देखे जाने से डर और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री ने जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर ही वन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सक्रिय होने का आदेश दिया।

घंटे भर में JCB मशीन पहुँची, सफाई कार्य में तेजी

मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही सिर्फ एक घंटे के भीतर जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और नाले की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया। इसके बाद सिंचाई विभाग ने तेजी दिखाते हुए नाले की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नाले की नियमित निगरानी और निगरानी तंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

जनता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता की सुरक्षा हमारी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। किसी भी खतरे या आपदा की स्थिति में प्रशासन को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्राकृतिक आपदाओं और वन्यजीव खतरों से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर तैयार है।

ग्रामीणों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री की तत्काल प्रतिक्रिया और राहत कार्य की त्वरित शुरुआत को लेकर ग्राम देवीपुरा के ग्रामीणों ने आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब इतनी जल्दी उनकी बात सुनी गई और कार्रवाई भी उसी समय हुई।

इस मौके पर सुरेश उप्रेति, अशोक सिंह, हरीश सिंह, विवान सिंह वर्मा, देवी ललिता देवी, पुष्पा देवी, आनंदी देवी समेत कई महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे।

By admin