देहरादून,गुरु फाउंडेशन, रोहतक (भारत सरकार द्वारा पंजीकृत) द्वारा 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शिक्षकों/प्रधानाचार्यो को The Educationist of the Year – 2022 का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर्ड संस्था गुरु फाउंडेशन के द्वारा एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी को राष्ट्रीय स्तर पर ” द एजुकेशनिस्ट आफ द ईयर 2022 अवार्ड ” प्रदान किया गया। डॉ रविंद्र कुमार सैनी के द्वारा 25 वर्षों से अधिक प्रवक्ता अंग्रेजी के रूप में शिक्षण किया गया तथा 1 अप्रैल 2014 से प्रधानाचार्य रहते हुए भी उन्होंने अपने विद्यालय में अंग्रेजी विषय का शिक्षण कार्य जारी रखा हुआ है। मालूम हो कि डॉक्टर सैनी के कार्यकाल में छात्र संख्या दो गुनी होकर 1300 से भी अधिक हुई है परंतु स्थाई शिक्षक मात्र 6 हैं 4 तदर्थ शिक्षक हैं और कई वर्षों से अंग्रेजी प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है । ऐसे में डॉक्टर रविंद्र कुमार सैनी प्रधानाचार्य रहते हुए भी बोर्ड की कक्षा 12 की कक्षाओं को अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं तथा अंग्रेजी विषय का परीक्षा फल भी प्रतिवर्ष प्रशंसनीय रहता है जिसके लिए उन्हें प्रबंध तंत्र द्वारा भी कई प्रशस्ति पत्र दिऐ जा चुके हैं। प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी के द्वारा अंग्रेजी शिक्षण के साथ-साथ अंग्रेजी में साहित्य सर्जन भी किया गया है। उनके दो अंग्रेजी काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनका विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने किया है तथा उनके द्वारा छात्र छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन के लिए “कैरियर पुस्तिका भी लिखी गई है जिसका विमोचन मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया है ।प्रधानाचार्य डॉक्टर सैनी का मानना है कि वह स्वयं को प्रधानाचार्य नहीं मानते बल्कि अपने आपको एक शिक्षक ही मानते हैं तथा इतना आनंद उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में प्रशासनिक कार्य करते हुए नहीं आता जितना अधिक उन्हें शिक्षण कार्य में आता है। राज्य सरकार भी उन्हें शिक्षा क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार देकर सम्मानित कर चुकी है।