देहरादून,डॉ रविंद्र सैनी प्रधानाचार्य एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून बने सांसद प्रतिनिधि शिक्षा
राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल के द्वारा एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को शिक्षा क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ।डॉ रविंद्र सैनी को सांसद के द्वारा प्रदेश स्तर पर अपना शिक्षा क्षेत्र में प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । शिक्षा निदेशक डॉक्टर आरके कुँवर को लिखे पत्र में सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि डॉ रविंद्र कुमार सैनी शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं और साथ ही साहित्य क्षेत्र में भी उन्होंने कई पुस्तकें लिखकर छात्र-छात्राओं और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है और अभी भी कर रहे हैं और साथ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से भी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं । सांसद के द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को लिखा गया है कि उनके द्वारा डॉ रविंद्र कुमार सैनी प्रधानाचार्य को शिक्षा विभाग में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है और शिक्षा निदेशक से अपेक्षा की गई है कि डॉक्टर रविंद्र कुमार सैनी को उनके सांसद प्रतिनिधि के रूप में आवश्यकतानुसार बैठकोँ में आमंत्रित करने का कष्ट करें ताकि डॉक्टर सैनी अपने सकारात्मक सुझाव शिक्षा विभाग को दे सकें। इससे पूर्व भी महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के राज्यसभा सांसद रहते हुए डॉ रविंद्र कुमार सैनी को उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था । प्रधानाचार्य डॉ सैनी को शिक्षा क्षेत्र में कार्य करते हुए एक लंबा अनुभव हो चुका है। प्रधानाचार्य रहते हुए भी उन्होंने अभाव में भी प्रभाव सिद्ध करके दिखाया है । उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में जोश के साथ कार्य करते हुए अपने विद्यालय की दशा को सुधारा है। समाज के सहयोग से ढेर सारे भौतिक संसाधन जुटाए हैं तथा विद्यालय के अनुशासन और बोर्ड परीक्षा के परिणाम को भी सुधारने में सफलता प्राप्त की है। प्रधानाचार्य डॉ सैनी ने अपने विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान, कृषि तथा वाणिज्य की मान्यता प्राप्त कर कक्षाएं संचालन करने में भी अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है जिससे क्षेत्र के निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राएं आज सभी विषयों का अध्ययन कर रहे हैं । डॉक्टर सैनी ने सांसद नरेश बंसल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे उनकी अपेक्षाओं पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उन्होंने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन भी ईमानदारी से करेंगे। जब जब उनको शिक्षा विभाग के द्वारा सांसद प्रतिनिधि के रूप में निमंत्रित किया जाएगा वह अपने सकारात्मक सुझाव शिक्षा विभाग को देँगे। सांसद नरेश बंसल जी के द्वारा डॉ रविंद्र कुमार सैनी को प्रदेश स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के महंत श्री देवेंद्र दास जी, विद्यालय की प्रबंधन समिति तथा अनेक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि डॉक्टर सैनी शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक सुझाव देंगे ताकि प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अग्रसर रहे।