विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कंडोली पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया

 

देहरादून,सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कंडोली पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। पेयजल योजना का कार्य 4 करोड़ 81 लाख 32 हजार रुपए (481.32 लाख) की लागत से पूर्ण किया जाएगा।

विधायक ने इस दौरान कहा की उनके द्वारा कंडोली पेयजल योजना का कार्य “जल जीवन मिशन कार्यक्रम” के तहत स्वीकृत कराया गया है। योजना के पूर्ण होने पर बैशकवाली, बैहल, बिशनपुर, ढाकोवाली, कंडोली, कंडोली तरली, कांसवाली, पालावली ग्रामों हजारों की तादाद में बसी जनता को लाभ मिलेगा और उन्हे स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।

योजना के तहत 250 कि०ली० क्षमता का एक जलाशय निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद ग्रेविटी मेन, जीआई पाइप आदि के माध्यम से कंडोली के आसपास बसे सभी ग्रामों की निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी परिवार पेयजल से अछूता न रहे इसके लिए वे अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने इस दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से लक्ष्यों के अनुसार पेयजल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पेयजल निगम के सहायक अभियंता मनोज जोशी, कनिष्ठ अभियंता, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, उप प्रधान रोहित, मंडल महामंत्री अनूप सेमवाल, सोहन कुमार, शैलेश थापली, आरती देवी, राजकुमार मधवाल, दिनेश मधवाल, मनोज तरखान, कृष्ण तिवारी, दिनेश जोशी, जितेंद्र पुंडीर आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें