मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  देहरादून में वीर शहीद केसरी चन्द के 103 वें जन्मोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  देहरादून में वीर शहीद केसरी चन्द के 103 वें जन्मोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि शहीद केसरी चन्द जौनसार बावर के साथ ही सभी उत्तराखण्डवासियों के गौरव हैं। मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द युवा समिति को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए ₹5 लाख प्रदान किये जाने एवं राज्य संग्रहालय में वीर शहीद केसरी चन्द का चित्र स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने देहरादून स्थित लैंसडाउन चौक का नाम शहीद केसरी चन्द के नाम पर रखे जाने संबंधी समिति की मांग पर विचार किये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी वीरभूमि सैनिक बाहुल्य राज्य है और सैन्य परम्पराएं हमारी महान विरासत है। जिनमें एक बड़ा योगदान जनजातीय समाज का है, जिसका प्रतिनिधित्व शहीद केसरी चन्द ने बखूबी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज के योगदान को देखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द के पौत्र श्री टी आर शर्मा एवं युवा गायक अभिनव चौहान आदि को सम्मानित किया तथा हारूल नृत्य पर आधारित पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर सहित जौनसार क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं आम जनता उपस्थित थी।