देहरादून, एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार2022” से सम्मानित किया गयाहै। लखनऊ की संस्था वर्दी वैलनेस फाउंडेशन रजिस्टर्ड ने एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को शिक्षा के अतिरिक्त साहित्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है । संस्था के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, समाज सेवा ,पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का चयन इस सम्मान के लिए किया है। डॉ. रविंद्र सैनी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पिछले 3 वर्षों से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु स्वयं , विद्यालय के शिक्षकों सहित समाज के सबल वर्ग के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है और इस अभियान में निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामग्री, पुस्तकें, विद्यालय शुल्क आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है ।डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सी.बी.एस.ई. के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रणवीर सिंह जी ₹500000 (पाँच लाख) की सहायता दे चुके हैं । प्रदेश के शिक्षा निदेशक डॉ. आर.के. कुँवर तथा प्रदेश के संस्कृत शिक्षा निदेशक श्री एस.पी. खाली जी तथा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन जी डॉ. सैनी के इस अभियान से जुड़कर निर्धन छात्रों की मदद कर चुके हैं । कथा वाचक श्यामसुंदर दास जी तथा कई सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शिक्षक प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के अभियान में सहयोग कर चुके हैं। राज्यसभा के सांसद नरेश बंसल जी अभियान से जुड़ने की स्वीकृति दे चुके हैं । 14 नवंबर को नरेश बंसल सांसद डॉ. सैनी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर निर्धन छात्राओं की मदद करेंगे। राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिलने पर डॉ. सैनी ने कहा कि ऐसे पुरस्कारों से उनका उत्साह बढ़ता है तथा और अधिक ऊर्जा और क्षमता के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य डॉ सैनी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Home UTTARAKHAND NEWS एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार2022”...